क्षतिग्रस्त पुलिया राहगीरों के लिए बनी मुसीबत, जाते-जाते बची जान

महराजगंज-पनियरा । स्थानीय क्षेत्र के परतावल पनियरा मार्ग पर श्मशान घाट के पास बाहर पर बनी पुलिया की रैली बीते 1 माह से टूटी हुई है जो राहगीरों के लिए बड़ी मुसीबत बन रही है।
जानकारी के अनुसार विगत एक माह पूर्व परतावल पनियरा मार्ग पर दो वाहनों के जोरदार टक्कर से पुलिया पर बना रेलिंग टूट गया है।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक रेलिंग तोड़ते हुए नदी के तरफ लटक गया, वही टैंकर रोड के किनारे खाई में जा गिरा। टूटी रेलिंग लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ हैं।



बभनौली निवासी सरफराज खान ने बताया की रेलिंग टूटे हुए लगभग एक महीना होने को है लेकिन अभी तक मरम्मत नहीं हुई। रात के अंधेरे में सामने से गाड़ियों की लाइट पड़ने पर साइड देने में डर बना रहता है कि कहीं टूटे रेलिंग से नदी में ना गिर जाए।
पनियरा निवासी अनूप ने बताया कि टूटे रेलिंग से जान जोखिम का खतरा बना रहता है। व्यस्त रोड होने से पुलिया पर अधिक वाहनों का आना-जाना बना रहता है।