UP Board Result 2021 Live Updates : आज जारी होगा यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट, इस Direct Link से कर सकेंगे चेक
U.P. Board हाईस्कूल रिजल्ट 2021 -- Result Direct Link
U.P. Board इंटरमीडिएट रिजल्ट 2021 -- Result Direct Link
UP Board 10th 12th Result 2021 Live Updates : यहां पढ़ें रिजल्ट का लाइव अपडेट
06:25 AM - मोबाइल पर इस तरह पाएं रिजल्ट का अलर्ट और फौरन चेक करें अपना रिजल्ट
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट U.P. Board की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in और upmsp.edu.in के अलावा livehindustan.com पर भी चेक कर सकेंगे। अगर आप चाहते हैं कि यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी होते ही आपके मोबाइल फोन पर अलर्ट भी आए, तो इसके लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए आपको सिर्फ अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल और कक्षा की जानकारी देनी होगी।
यूपी बोर्ड 10वीं- 12वीं रिजल्ट 2021 - रजिस्ट्रेशन के लिए क्लिक करें
- UPMSP UP Board 10th 12th Result 2021 का अलर्ट पाने के लिए यूं कराएं रजिस्ट्रेशन
- www.livehindustan.com/career/results पर जाएं।
- यूपी बोर्ड रिजल्ट 2021 पर क्लिक करें।
- आपको 10वीं और 12वीं के लिए अलग- अलग रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- 10वीं के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए 10वीं के छात्र यूपी बोर्ड 10 वीं 2021 रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
- 12वीं के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए यूपी बोर्ड 12 वीं 2021 रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
यहां स्टूडेंट्स अपना अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल क्लास डालकर सब्मिट करें। रजिस्ट्रेशन कराने के बाद रिजल्ट घोषित होने पर रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स को लाइव हिन्दुस्तान की तरफ से रिजल्ट का एसएमएस भेजा जाएगा। उस SMS में दिए गए लिंक पर क्लिक कर स्टूडेंट्स सीधा अपना रोल नंबर डालकर रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
06:10 AM : जानें कैसे तैयार किया गया है रिजल्ट
यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट का फॉर्मूला- हाईस्कूल के 50%, कक्षा 11 के वार्षिक/ अर्धवार्षिक परीक्षा के 40% और कक्षा 12 के प्री-बोर्ड रिजल्ट के 10 % अंक जोड़कर रिजल्ट तैयार किया जाएगा। यूपी बोर्ड इंटर के लगभग 26 लाख विद्यार्थियों का भविष्य इससे तय होगा।
यूपी बोर्ड हाईस्कूल रिजल्ट का फॉर्मूला : हाईस्कूल में कक्षा 9 के 50% और कक्षा 10 प्री-बोर्ड के 50% अंक जोड़कर 10वीं कर रिजल्ट निर्धारित किया जाएगा। इस फॉर्मूले से हाईस्कूल के करीब 30 लाख छात्रों का परीक्षाफल निर्धारित होगा।
05:45 AM : किसी परीक्षार्थी को लिखित परीक्षा में न्यूनतम पासिंग मार्क नहीं मिल पाए हैं लेकिन आंतरिक मूल्यांकन या प्रैक्टिकल में पास है तो उसे बिना किसी अंक के प्रमोट कर दिया जाएगा।
05:25 AM : न मेरिट, न टॉपर
इस साल आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर 10वीं, 12वीं का रिजल्ट तैयार किया जा रहा है इसलिए रिजल्ट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों की मेरिट नहीं जारी की जाएगी।
05:15 AM : छात्रवृत्ति और दूसरे लाभ भी नहीं।
इस बार मेरिट सूची जारी नहीं होगी। इसके चलते पूरे प्रदेश में टॉप करने वाले मेधावी एवं दिव्यांग छात्र-छात्राएं हर साल मिलने वाली छात्रवृत्ति और दूसरे लाभ से वंचित रह जाएंगे। बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (बिट्स पिलानी) हर साल इंटरमीडिएट में गणित व जीव विज्ञान वर्ग में पूरे प्रदेश में टॉप करने वाले मेधावियों को सीधे प्रवेश देता था। टॉप करने वाले एक से अधिक मेधावी होने पर उन सभी को दाखिला मिलता था। लेकिन इस साल मेधावियों को ये मौका नहीं मिलेगा।
2021 की मेरिट सूची नहीं बनने से इस बार 10वीं-12वीं के टॉपर के नाम सड़क भी नहीं बनेगी। पिछले चार साल से प्रदेश सरकार टॉप टेन में स्थान बनाने वाले मेधावियों के नाम पर उनके गांव तक सड़क बनवा रही थी।
05:05 AM : असंतुष्ट छात्रों को मिलेगा परीक्षा देने का मौका
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के कारण इस वर्ष 10वीं 12वीं बोर्ड की परीक्षा नहीं आयोजित हो पाई। वहीं परीक्षार्थियों को स्क्रूटनी का विकल्प भी इस बार नहीं मिलेगा। बोर्ड परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट छात्रों के लिए माध्यमिक बोर्ड की ओर से वैकल्पिक व्यवस्था की भी दी गई है। ये परीक्षार्थी परिणाम घोषित होने के बाद संबंधित विद्यालय के माध्यम से आवेदन करेंगे। हालात सामान्य पर इनकी परीक्षा कराई जाएगी।
05:00 AM : यूपी बोर्ड 2021 का हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का रिजल्ट आज दोपहर साढ़े तीन बजे तक जारी होगा। बोर्ड ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं। संभावना है कि चार बजे के बाद परीक्षार्थी वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकेंगे। इस बार यूपी बोर्ड में 56 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी बैठे हैं।
0 Comments