यूपी: चोर ने खुद के शादी समारोह में कर दी ऐसी हरकत, दूल्हा बनने से पहले ही हो गया Arest
U.P. के आगरा में Police ने चोरी की एक अलग ही वारदात का खुलासा किया है। पुलिस ने दो शातिर चोरों को भी गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी का माल बरामद हुआ है। दो में से एक चोर ऐसा है जिसकी अभी कुछ दिन पहले शादी तय हुई थी। Professional चोर होने के चलते वह चोरी की अक्सर वारदातें करता ही रहता है। जहां भी सामान दिखता है तो वह चोरी करने से अपने आप को रोक नहीं पाता। शादी समारोह में भी कुछ ऐसा ही हुआ। चोर का रिश्ता तय हो गया था। शादी समारोह में लड़की पक्ष ने लड़के वालों की जमकर आवभगत की। काफी सामान भी लड़की वाले लाए थे। सामान को देखते ही लड़के की नीयत डोल गई। उसने हर बार की तरह यहां भी सामान पर हाथ साफ कर दिया। चोर ने लड़की पक्ष के दो Mobile चोरी कर लिए। इसकी जानकारी जब लड़की पक्ष को हुई तो उन्होंने शादी करने से इनकार कर दिया। Police ने चोर को दूल्हा बनने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया।
पश्चिम सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली कि सुम्मेर गढ़ी के पास चोरी करने की फिराक में दो चोर सिरजी बार्डर की तरफ से आने वाले हैं। पुलिस ने उनके आते ही घेराबंदी कर दबोच लिया। आरोपियों के नाम अजय उर्फ नहना उर्फ अजगर निवासी कुरगवां बरहन, शीलेंद्र निवासी नगला सिरजी, बरहन बताए गए हैं। पुलिस ने अरोपियों से चोरी व लूट के 11 Mobile, 1 Laptop बरामद किया है। Police के मुताबिक आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि शादी समारोह, ढाबे व रात के समय चलती हुई ट्रेनों में जब यात्री सो जाते हैं, तब उनके Mobile, Laptop व अन्य कीमती सामान उठा लेते थे। इसके बाद ट्रेन जहां रुकती वहीं उतर जाते। इसके बाद दूसरी ट्रेन से अपने गंतव्य की ओर बढ़ जाते थे। इसके अलावा रात में कोई अकेला जाता हुआ दिखता था तो उसका Mobile छीन कर भाग जाते थे। चोरी के माल को राहगीरों को कम रुपयों में बेच कर आपस में बंटवारा कर लेते थे। Police के मुताबिक आरोपी अजय पर तीन व शीलेंद्र पर दो मुकदमें दर्ज हैं।
एसपी (S.P.) पश्चिम सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि समर गढ़ी के पास चोरी की आड़ में दो चोर सिरजी बार्डर (Sirji Border) से आने वाले हैं. उनके पहुंचते ही पुलिस (Police) ने घेराबंदी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के नाम अजय उर्फ नहना उर्फ अजगर निवासी कुरगावां बरहान, शीलेंद्र निवासी नगला सिरजी, बरहान बताया गया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी और लूट के 11 Mobile, 1 Laptop बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि रात में चलने वाले विवाह समारोह, ढाबे और ट्रेनों में यात्रियों के सो जाने पर उनका मोबाइल, लैपटॉप और अन्य कीमती सामान उठा लिया गया. इसके बाद जहां ट्रेन रुकती थी वहीं उतर जाते थे। इसके बाद वे दूसरी ट्रेन से अपने गंतव्य की ओर चले जाते थे। इसके अलावा रात में कोई अकेला जाता नजर आता तो उसका मोबाइल छीन कर भाग जाता था। चोरी का माल राहगीरों को बेचकर आपस में बांट लेते थे। पुलिस के मुताबिक आरोपी अजय के खिलाफ तीन और शीलेंद्र के खिलाफ दो मामले दर्ज हैं।
ससुराल से किया Mobile चोरी, शादी टूटी
S.P. पश्चिम के मुताबिक आरोपी अजय उर्फ नहना ने पूछताछ में बताया कि वह अविवाहित है। उसकी जहां शादी तय हुई थी वहां गया था। वहां पर निगाह बचाकर एक मोबाइल पार कर दिया। लड़की के परिजनों को इसकी जानकारी हो गई। इसके बाद उसका संबंध तय नहीं हो पाया। पुलिस ने बताया कि पेशेवर चोर होने के चलते वह अपने आपको मोबाइल चोरी करने से रोक नहीं पाया। एसपी के मुताबिक आरोपी टूंडला, Kanpur, Aligarh, Delhi रूट की ट्रेनों के यात्रियों को निशाना बनाते थे। सवारियों के सोने के बाद उनके कीमती माल obile, Laptop आदि पर हाथ साफ करते देते थे। गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष बहादुर सिंह समेत अन्य पुलिस कर्मी शामिल रहे।
0 Comments