Gorakhpur University में छात्रा की संदिग्ध मौत का मामला:
Police कहती रही Suicide , पिता ने विभागाध्यक्ष के खिलाफ दर्ज कराया हत्या का केस; बीजेपी विधायक ने मौत को बताया हत्या, बोले- एंटीमोर्टम इंजरी से हुई छात्रा की मौत
उत्तर प्रदेश (U.P.) के गोरखपूर विश्वविद्यालय (Gorakhpur University) में शनिवार को परीक्षा के दौरान छात्रा की संदिग्ध मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। शनिवार की देर रात छात्रा का पोस्टमार्टम ( Postmortem )हुआ। जबकि रविवार को पिता की तहरीर पर पुलिस ने यूनिवर्सिटी ( University ) के होमसाइंस विभागाध्यक्ष व अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। दूसरी ओर बीजेपी (BJP) के नगर विधायक डॉ. राधामोहन दास अग्रवाल ने प्रियंका के घर पहुंचकर उसके परिजनों से मुलाकात की और मौत पर ट्वीट (Twitted) कर हमला बोला। नगर विधायक ने छात्रा की मौत को हत्या बताया है। उन्होंने मौत अपने ट्वीट में बताया है कि एंटीमोर्टम इंजरी से छात्रा की मौत हुई है।दरअसल, शनिवार की दोपहर शाहपुर के शिवपुर सहबाजगंज की रहने वाले विनोद की बेटी बीएससी थर्ड ईयर (B.S.E. thirds year) की दलित छात्रा प्रियंका कुमारी की यूनिवर्सिटी में ही फंदे से लटकती संदिग्ध लाश मिली थी। पुलिस और यूनिवर्सिटी प्रशासन ने छात्रा की मौत को आत्महत्या बताया था। पुलिस इस मामले को आत्महत्या के पहलु पर जांच कर रही थी, लेकिन तमाम हंगामों और विरोधों के बाद पुलिस ने इस मामले में हत्या का केस दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी। उधर, गोरखपुर विश्वविद्यालय (Gorakhpur University) के इतिहास में पहली बार हुई इस तरह की पहली घटना के बाद शहर भर में हड़कंप मच गया। पुलिस, डॉग स्क्वावयड (Dog Squad) और फॉरेंसिक टीम (Forensic Team) ने मौके पर पहुंचकर मामले की पड़ताल की।
छात्र नेताओं ने किया हंगामा-
घटना के कुछ ही देर बाद प्रियंका की मौत का मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। उधर, यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अनिल दूबे संग छात्र नेताओं ने इस मामले पर जमकर बवाल काटा। उन्होंने देर रात बीआरडी मेडिकल कॉलेज (B.R.D. Medical Collage) स्थित पोस्टमार्टम हाउस (postmortem house) पर प्रदर्शन किया और छात्रा की मौत को हत्या बताकर कार्रवाई की मांग की। इस दौरान नेताओं ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। छात्र नेता पूरी रात पोस्टमार्टम हाउस (postmortem house) पर डटे रहे। वह घटना के बाद से ही इस मामले में हत्या का केस दर्ज करने की मांग कर रहे थे।
कॉल डिटेल (Call Details) खंगाल रही पुलिस-
वहीं, इस मामले के बाद पुलिस ने इस मामले में सख्ती दिखनी शुरू कर दी है। पुलिस ने रविवार को प्रियंका के परिवार वालों से पूछताछ की। पुलिस अब छात्रा की कॉल डिटेल (Call Details) खंगाल रही हैं। जबकि उसके दोस्तों से भी पूछताछ की तैयारी में पुलिस जुट गई है। एसएसपी दिनेश कुमार प्रभु ने बताया कि छात्रा की मौत के मामले में हत्या का कसे दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि दोषियों के किसी भी हाल में बख्सा नहीं जाएगा।
नम आखों से दी गई श्रद्धांजलि-
उधर, रविवार की दोपहर पोस्टमार्टम के बाद राजघाट स्थित राप्ती तट पर प्रियंका का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान उसके परिजनों और रिश्तेदारों के अलावा काफी अधिक संख्या में यूनिवर्सिटी (University) छात्र और नेताओं की काफी भीड़ लगी रही। सभी ने नम आंखों से छात्रा को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। जबकि छात्र की मौत के बाद से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

0 Comments