यूपी में भू-माफियाओं की अब खैर नहीं, सीएम योगी ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं
यूपी में भू-माफियाओं की अब खैर नहीं, सीएम योगी ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं
गोरखपुर के दो दिवसीय दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भूमाफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. गुरुवार को सीएम को गोरखनाथ मंदिर के जनता दरबार में जमीन हड़पने की कई शिकायतें मिलीं. सीएम योगी ने इन शिकायतों पर कड़ा रुख अख्तियार करते हुए दूसरों की जमीन हड़पने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
कैंट क्षेत्र के महादेव झारखंडी रानीडीहा की महिला बिंदु देवी ने सीएम योगी को बताया कि भू-माफिया ओमप्रकाश पांडेय और उनके सहयोगी तहसील कर्मचारियों ने मिलीभगत से उनकी जमीन को फर्जी तरीके से बेच दिया. भू माफिया जमीन लेने के बाद भी पैसा नहीं दे रहे हैं। यह सुनते ही सीएम भड़क गए। उन्होंने वहां मौजूद अधिकारियों को भू-माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए. सीएम ने साफ तौर पर अधिकारियों से भूमि विवाद के मामलों को गंभीरता से लेने को कहा. भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई तेज करते हुए उनसे सख्ती से निपटा जाए। उन्होंने कमिश्नर से कड़े शब्दों में आश्चर्य व्यक्त करते हुए पूछा कि जब भू-माफियाओं के खिलाफ इतने मामले हैं तो बाहर कैसा है. उन्होंने वहां मौजूद अधिकारियों पर नाराजगी जताते हुए तत्काल सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
पुलिस ने सबूत मिटाने के बाद फाइनल रिपोर्ट पेश की
गोरखपुर के बेनीगंज एकला नंबर दो गुलरिहा निवासी झिनक ने सीएम को अर्जी देकर बताया कि कुछ भू-माफियाओं ने दस्तावेज लेखक अधिवक्ता प्रशांत कुमार की मदद से उनकी करीब 29 लाख की जमीन फर्जी तरीके से करा दी. . इस मामले में दर्ज मामले में कैंट थाने के जांच अधिकारी ने अपने पूर्व जांच अधिकारी द्वारा जुटाए गए सबूतों को दरकिनार कर आरोपी के प्रभाव में आकर मामले में अंतिम रिपोर्ट दाखिल की. उन्होंने सीएम योगी से मामले की दोबारा जांच कराने और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की. सीएम तक पहुंचे ऐसे आधा दर्जन से अधिक मामलों पर नाराजगी जताते हुए सीएम योगी ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए.

0 Comments