महाराजगंज में पत्नी अपने प्रेमी के संग हुई फरार तो पति ने कराई एफआईआर

पकड़ी। महराजगंज जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा पकड़ी नौनिया का एक मामला सामने आया है जिसमें चेहरी के हरैया टोले का एक युवक अमरजीत पुत्र कृपाल दो बच्चों की मां को बहला-फुसलाकर 16 जुलाई 2021 को अपने साथ लेकर फरार हो गया है । युवक शातिर किस्म का है जो कि अक्सर इस तरह के कृत्य में शामिल रहता है।

उक्त युवती गीता देवी के पति ने मीडिया से बातचीत में बताया कि वह रोजी रोटी के लिए अक्सर लुधियाना पंजाब में रहता है जिसका फायदा उठाकर वह मेरी पत्नी गीता देवी को बहला फुसला लिया और अपने साथ लेकर चला गया।
मेरी पत्नी के साथ मेरे दोनों बच्चे भी विष्णु 11 वर्ष और देवा 7 वर्ष भी साथ गए हैं। मुझे डर है कि उक्त युवक मेरी पत्नी को अपने साथ रख कर किसी अनहोनी को अंजाम न दे डाले।
मेरी पत्नी के खाते में ₹71000 रूपये भी हैं और उसने अपने साथ सारा जेवर भी लिया हुआ है।
अमरजीत ने बात करने पर बताया कि मैं इस समय पूना के कर्वे नगर में हूं और फिर किसी ने बात किया तो उसने बताया कि मैं गोविंदगढ़ मंडी लुधियाना में हूं। और हर बार हर किसी से भिन्न भिन्न लोकेशन की बात करता है।
महेंद्र ने बताया कि जब उपरोक्त की सूचना मुझे मिली तो मैं 24 जुलाई 2021 को पंजाब से घर पहुंचा और 1 दिन बाद कोतवाल सदर महराजगंज मनीष कुमार सिंह को तहरीर दिया ।
25/07/2021उन्होंने जल्द ही युवक को गिरफ्तार करने की बात कही परंतु आज 8 दिन बाद भी पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं किया । और मैं दर-दर भटकते हुए मीडिया के माध्यम से अधिकारियों तक अपनी बात पहुंचाना चाहता हूं मुझे मेरे बच्चों को सुपुर्द किया जाए और मुझे न्याय दिलाई जाए।